आज की खबर

छत्तीसगढ़ में पहली बार : होली में शराब दुकानें खुली रहेंगी, स्टोर करने की ज़रूरत नहीं… ड्राई-डे 8 होते थे, अब से 5 ही रहेंगे

छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार होगा, जब होली के दिन भी शराब दुकानें खुली रहेंगी। दरअसल प्रदेश में 8 अलग-अलग मौकों पर ड्राई डे घोषित थे, जिनमे शराब दुकानें बंद रहती थीं। इनमें होली पर्व भी शामिल था। अब आबकारी विभाग ने ड्राई डे की संख्या घटाकर 5 दिन कर दी है। होली पर्व को ड्राई डे की श्रेणी से अलग किया गया है। इसलिए होली वाले दिन शराब दुकानें खुली रहेंगी। इससे होली की पूर्व संध्या पर शराब दुकानों के सामने शराब स्टोर करने वालों का हुजूम नहीं दिखेगा।

वैसे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि यानी 30 जनवरी को भी ड्राई डे की श्रेणी से अलग किया गया है। इसीलिए आज शुक्रवार को पूरे प्रदेश में शराब दुकानें खुली रहीं। कांग्रेस ने इस पर गहरी आपत्ति भी जताई है। बहरहाल, अब 15 अगस्त, 26 जनवरी, 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती), मोहर्रम, 18 दिसंबर (बाबा गुरु घासीदास जयंती) को ही ड्राई डे रहेगा।

आबकारी अफसरों ने बताया कि नई नीति में जिन चार दिनों को ड्राई डे से मुक्त किया गया है, उनमें 30 जनवरी (महात्मा गांधी पुण्यतिथि), मोहर्रम, होली और दिवाली शामिल हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त, 26 जनवरी, 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती), मोहर्रम, 18 दिसंबर (बाबा गुरु घासीदास जयंती), 30 जनवरी, होली और दिवाली को ड्राई डे घोषित था। सूत्रों के अनुसार  नई आबकारी नीति में यह बात आई है कि सरकार ड्राई डे को कम करना चाहती है। इसी मंशा के अनुरूप विभाग ने ड्राई डे घटाए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button