आज की खबर

छत्तीसगढ़ का बजट फ़रवरी अंत-मार्च शुरू में… विधानसभा का बजट सत्र 23 फ़रवरी से 20 मार्च, होंगी 15 बैठकें

छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा। मौजूदा सरकार का यह आठवां सत्र और तीसरा बजट सत्र होगा। बजट पेश करने की तारीख अभी तय नहीं है। कुछ सूत्र फ़रवरी अंत और कुछ मार्च के बिल्कुल शुरू का समय बता रहे हैं। नवा रायपुर की नई विधानसभा का यह पहले बजट सत्र होगा।

स्पीकर डॉ रमन सिंह के निर्देश पर विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी। इस दौरान राज्यपाल का अभिभाषण, प्रश्नकाल, शासकीय और अशासकीय कार्य सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। सत्र की शुरुआत सोमवार, 23 फरवरी को होगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिस पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसी दिन से सरकार और विपक्ष के बीच सियासी रणनीति की असली परीक्षा शुरू होगी और हंगामेदार रहने के आसार हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button