आज की खबर

महाराष्ट्र में प्लेन क्रैश, डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत 5 मृत… बारामती में लैंडिंग के समय हादसा… कुछ मिनट पहले तक सक्रिय थे सोशल मीडिया पर

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार को सुबह चार्टर प्लेन हादसे में डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत 5 लोगों की मृत्यु हो गई। पावर सुबह मुंबई से निकले और कुछ देर बाद उनके गृह क्षेत्र बारामती में इमरजेंसी लैंडिंग और विमान के पूरी तरह जलकर राख होने की खबर आई। मौके पर पहुंचे मीडिया की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि प्लेन पूरी तरह जल गया है। मलबा लैंडिंग स्ट्रिप से कुछ ही पहले मिला है। इसीलिए आशंका जताई जा रही है कि लैंडिग के वक्त ही प्लेन क्रैश हुआ है। प्लेन क्रैश साइट से एक वीडियो आया है, जिसमें दूर तक धुआं दिख रहा है। दूर तक जमीन भी जली हुई नजर आ रही है।

यह दुर्घटना उस समय हुई, जब पुणे जिले में 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों से जुड़े कार्यक्रमों के लिए अजीत पवार बारामती पहुंच रहे थे। अज‍ित पवार ने हादसे से कुछ म‍िनट पहले ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। पोस्ट में उन्होंने स्वतंत्रता सेनान लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर याद किया था।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button