आज की खबर

अश्लील सीडी : पूर्व सीएम भूपेश पर फिर केस चलाने के सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ के चर्चित अश्लील सीडी मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर फिर केस चलाने के फैसले के ख़िलाफ़ कांग्रेस लंबी क़ानूनी लड़ाई की तैयारी में है। इस मामले को लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में अपील करेगी। भूपेश बघेल ने कहा कि, यह मामला पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया के तहत चल रहा है। उन्हें पहले ही इस केस से डिस्चार्ज किया जा चुका था। लेकिन अब सीबीआई ने सेशन कोर्ट में दोबारा अपील की। कोर्ट ने CBI की उस रिव्यू याचिका को मंजूरी दे दी है, जिसमें भूपेश बघेल को बरी करने के लोअर कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी।इस याचिका की सुनवाई के बाद कोर्ट ने भूपेश बघेल का केस रीओपन करके उन्हें नियमित कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। अब इस मामले की दोबारा सुनवाई होगी।

बता दें कि मार्च 2025 में CBI की विशेष अदालत ने भूपेश बघेल को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई ठोस आधार नहीं है। इसी फैसले को चुनौती देते हुए CBI ने सेशन कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button