आज की खबर
काले पहाड़ पर नक्सलियों का सीरियल ब्लास्ट… 11 जवान घायल, चॉपर से रायपुर लाए गए, हालत स्थिर
छत्तीसगढ़ में बीजापुर के काले पहाड़ वाले कर्रेगुट्टा जंगलों में गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले, 25 जनवरी को नक्सलियों के सीरियल ब्लास्ट में 11 जवान घायल हो गए हैं। सीरियल ब्लास्ट बीजापुर-तेलंगाना सीमा के पास हुए हैं। धमाकों में 11 जवान घायल हुए हैं। इनमे जिनमें 10 जवान DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के हैं और 1 जवान कोबरा (CoBRA) यूनिट का सब-इंस्पेक्टर है। सभी घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, जवानों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, हालांकि कुछ के पैरों और आंखों में गंभीर चोटें आई हैं।
अब तक मिली खबरों के अनुसार फोर्स के जवान इलाके में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों की लाइन से लगाई गई बारूदी सुरंगों की चपेट में आ गए। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है।



