आज की खबर
छत्तीसगढ़ सीडी केस : पूर्व सीएम भूपेश को बरी करने का फैसला पलटा… सीबीआई की अर्जी पर विशेष कोर्ट ने पलटा फैसला
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अश्लील सीडी कांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बरी करने के निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया है। अब इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ रायपुर की विशेष अदालत में केस चलेग और केस रीओपन करने के साथ अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी।
बता दें कि सीडी कांड में सीबीआई ने विनोद वर्मा और विजय भाटिया के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी आरोपी बनाया था। मगर निचली अदालत ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बड़ी राहत देते हुए प्रकरण से उन्हें अलग कर दिया था। तब सीबीआई ने पूर्व सीएम को बरी करने के खिलाफ विशेष अदालत में अपील की। इस पर सीबीआई अदालत ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल बरी करने के फैसले को पलट दिया और फिर से उनके खिलाफ भी प्रकरण चलेगा। इस प्रकरण पर 23 फरवरी को सुनवाई होगी।



