आज की खबर

बस्तर के तीन शहीद और एक आइपीएस समेत 14 जवानों को राष्ट्रपति का पुलिस वीरता पदक

छत्तीसगढ़ पुलिस के बस्तर में तीन शहीद जवान और एक आईपीएस समेत 14 अफसर-कर्मचारियों को अदम्य साहस का परिचय देने के लिए राष्ट्रपति के वीरता पदक से अलंकृत किया गया है। शहीद एएसआई रामू राम नाग की धर्मपत्नी लक्ष्मी नाग, शहीद कुंजाम जोगा की धर्मपत्नी कुंजाम देवे और शहीद वंजाम भीमां की धर्मपत्नी वन्जाम सोमडी को पदक दिया जाएगा।

इनके अतिरिक्त पुलिस वीरता पदक से आईपीएस सुनील शर्मा, निरीक्षक संदीप कुमार मांडले, आरक्षक मडकम देवा, मड़कम पांडू, मडकम हड़मा, बारसे हूंगा, रोशन गुप्ता, एएसआई सूरज कुमार मरकाम, प्रधान आरक्षक माडवी सन्नू, कंपनी कमांडर करोड़ सिंह और आरक्षक पुरुषोत्तम देवांगन को पुलिस वीरता पदक प्रदान किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button