आज की खबर

आईजी गर्ग, डीआईजी शशिमोहन, एसपी श्वेता सिन्हा, रायपुर एडीसीपी तारकेश्वर समेत 10 अफसरों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस सम्मान

गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार ने पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस तथा करेक्शनल सर्विसेज (सुधारात्मक सेवा) के कुल 982 अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके असाधारण साहस, कर्तव्यनिष्ठा तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वीरता एवं सेवा पदकों से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ पुलिस के अफसरों आईजी राम गोपाल गर्ग, डीआईजी शशि मोहन सिंह, एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, राजश्री मिश्रा और निवेदिता पॉल, कमांडेंट मनीषा ठाकुर रावते, रायपुर डीसीपी तारकेश्वर पटेल, एएसपी उनेज़ा खातून अंसारी, सहायक कमांडेंट जैलाल मरकाम और प्लाटून कमांडर हजारी लाल साहू को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है।

भारत सरकार की ओर से घोषित पुरस्कारों में 125 वीरता पदक (गैलेंट्री मेडल–GM), 101 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (PSM) तथा 756 सराहनीय सेवा पदक (MSM) शामिल हैं। वीरता पदक उन कर्मियों को प्रदान किए जाते हैं जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों की सुरक्षा, अपराध की रोकथाम अथवा संकट की घड़ी में अद्वितीय साहस का परिचय दिया। वहीं, सेवा पदक लंबे समय तक ईमानदारी, समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए दिए जाते हैं। वीरता पदक प्राप्त करने वाले कर्मियों में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों तथा अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात जवानों की उल्लेखनीय भागीदारी रही है।

इन सम्मानों के माध्यम से देश एवं राज्य की आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, जनसेवा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों के समर्पण और बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई है। छत्तीसगढ़ के सम्मानित पुलिस अधिकारी राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button