आज की खबर

राजधानी में सीएम साय ने चलाई टूव्हीलर… हेलमेट पहनने की जरूरत पर जोर… पंडरी में मॉडर्न लाइसेंस सेंटर शुरू

राजधानी रायपुर में शनिवार को राज्यस्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह में सीएम विष्णुदेव साय हेलमेट लगाकर दोपहिया पर निकल गए। दोपहिया चलाने के बाद सीएम साय ने कहा कि जन जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और हेलमेट लगाने से ज़्यादा से ज़्यादा जानें बच सकेंगी। समारोह में ग्रामीण बस योजना के तहत 12 मार्ग में 12 बसों के संचालन पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर का भूमिपूजन भी किया गया। समारोह में परिवहन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, परिवहन सचिव एस प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी रविशंकर भी शामिल हुए।

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति सजगता ही हमें जनहानि से बचा सकती है। सीएम ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक चालकों के दल के साथ स्कूटी चलाई। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में हेड इंजरी ही ज्यादा होती है। इसकी वजह से लोगों की जान जाती है। अतः हमें दुपहिया वाहनों में अनिवार्यतः हेलमेट पहनना चाहिए और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। वाहन चालक हमेशा ध्यान रखें कि वे वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात ना करें और ट्रैफिक सिग्नल ना तोड़े। परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आज का कार्यक्रम मात्र एक औपचारिकता ना रहे बल्कि सड़क सुरक्षा का जनांदोलन बने।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये महीना कई माताओं की गोद सूनी होने से बचाने का महीना है। हेलमेट पहनना अब अनिवार्य किया जाना चाहिए। एक्सीडेंट से कई परिवार उजड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। हेलमेट को अनिवार्य करने से वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करना भी बंद होगा और लोगों की जान बचेगी। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा मितान साथियों को 25 हजार व 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई और सड़क सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया ।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button