एक्साइज सब इंस्पेक्टर्स की रद्द नियुक्ति में संशोधन की प्रक्रिया शुरू.. जिन अफसरों ने सूची जारी की, उन सबको नोटिस
छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी 2026 को आबकारी उप निरीक्षक के 85 पदों पर जारी किए गए नियुक्ति आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। विभाग के अनुसार, यह फैसला “तकनीकी कारणों” (मुख्यतः टंकण या क्लेरिकल त्रुटि) की वजह से लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नियुक्ति सूची जारी करने से पहले संबंधित विभागीय मंत्री का आवश्यक अनुमोदन (approval) नहीं लिया गया था। जिन अधिकारियों ने बिना अनुमोदन के सूची जारी की, उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
विभाग की ओर से जारी स्पष्टीकरण

इस मामले में आबकारी विभाग की ओर से जारी स्पष्टीकरण में बताया गया है कि सुधार के बाद संशोधित सूची जल्द जारी की जा रही है। बता दें कि यह नियुक्तियां छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 (State Service Exam 2024) के चयन सूची के आधार पर की गई थीं। विभागीय मंत्री लखन लाल देवांगन ने स्पष्ट किया है कि त्रुटियों में सुधार के बाद बहुत जल्द नई नियुक्ति सूची जारी की जाएगी।



