आज की खबर

राजधानी प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन तिवारी और टीम मिली सीएम साय से… ज़िम्मेदारी और निष्पक्षता की उम्मीद जताई मुख्यमंत्री ने

रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी और पदाधिकारियों की टीम ने शनिवार को सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन में मिली सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। सीएम साय ने लोकतंत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि प्रेस क्लब जनहित के मुद्दों को जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ाएगा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार साहू, महासचिव गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु, संयुक्त सचिव निवेदिता साहू और भूपेश जांगड़े उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button