सीएम के जीरो टॉलरेंस के निर्देश… धान खरीदी में गड़बड़ी पर 31 कर्मचारी सस्पेंड… तीन के ख़िलाफ़ एफआईआर, एक बर्खास्त
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में गड़बड़ी को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने जीरो टॉलरेंस के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धान खरीदी में अनियमितता के आरोप में पिछले 72 घंटे में 31 कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गए हैं। तीन के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है, तो एक की सेवा ही समाप्त कर दी गई है।
समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी में अनियमितता बरतने वाले समिति प्रबंधकों तथा धान खरीदी से जुड़े 38 कर्मचारियों पर सीएम साय की मंशा के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाईयां प्रदेश के 12 जिलों दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सक्ती, जगदलपुर, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद तथा बलौदाबाजार-भाटापारा में की गई हैं।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धान खरीदी कार्य के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण में स्टॉक में कमी के 5 मामले, स्टॉक अधिक एवं अव्यवस्थित स्टेकिंग के 3 मामले, नीति विपरीत कार्य-निर्देशों का उल्लंघन के 4 मामले, अमानक धान खरीदी के 5 मामले, धान खरीदी में अनियमितता के 11 मामले, अवकाश के दिन धान खरीदी के 3 मामले सहित फर्जी खरीदी, अनियमितता, टोकन अनियमितता, बिना आवक पर्ची, अवैध वसूली, अव्यवस्था के एक-एक तथा बारदाना वितरण में अनियमितता के 2-2 मामलों पर कार्रवाई की गई है।



