गरियाबंद अश्लील डांस में एसडीएम सस्पेंड… अनुमति देने और डांस में नोट उड़ाने का आरोप… नंबर-2 डांसर भी गिरफ्तार, मेन नर्तकी की तलाश
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद के उरमाल गांव में अश्लील डांस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे ने इस आयोजन की अनुमति देने और ख़ुद शामिल होने पर मैनपुर के तत्कालीन एसडीएम तुलसीदास मरकाम को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले गरियाबंद कलेक्टर ने एसडीएम मरकाम को पद से हटाकर जिला मुख्यालय अटैच किया था। इधर, अश्लील डांस के आरोप में पुलिस ने ओडिशा की एक डांसर को अरेस्ट कर लिया है तथा मैं डांसर की तलाश जारी है।
अफ़सर के निलंबन आदेश में इस बात का उल्लेख है कि एसडीएम मरकाम ने इस अश्लील कार्यक्रम की न केवल अनुमति दी, बल्कि वे खुद कार्यक्रम में मौजूद रहे और नर्तकियों पर नोट लुटाते व वीडियो बनाते देखे गए। निलंबन आदेश में यह भी उल्लेख है कि उन्होंने अनुमति प्रक्रिया में उचित नियमों का पालन नहीं किया। बता दें कि वीडियो में नर्तकियों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करते पाए जाने पर तीन पुलिसकर्मियों (एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल) को भी निलंबित भी किया गया है। यही नहीं, पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि यह घटना जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में हुई थी, जहां एक ओपेरा शो के दौरान अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में नर्तकियों को अर्धनग्न होकर नाचते हुए और प्रशासनिक अधिकारियों को उस दौरान वहीं मौजूद होकर अश्लीलता को बढ़ावा देते हुए दिखाया गया था।



