पीएम मोदी की माता की स्मृति में रायगढ़ में शिव महापुराण कथा… सीएम साय हुए शामिल, पूजा कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के गांव खम्हार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी की स्मृति में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। शिव महापुराण कथा का वाचन अकोला (महाराष्ट्र) के ख्याति प्राप्त बालकथा व्यास कृष्णा दुबे महाराज कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को इस आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा और आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में नैतिकता, संस्कार और सामाजिक समरसता को बल मिलता है। मुख्यमंत्री ने वहां विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से प्रदेश की जनता के लिए सुख, समृद्धि के लिए कामना की और कृष्णा दुबे महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
इस आयोजन में मंत्री ओपी चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया और कमलेश जांगड़े, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा गबेल, रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित थे। अपने संबोधन में सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वही भूमि है, जहां प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास काल का अधिकांश समय व्यतीत किया। माता शबरी के जूठे बेरों की महिमा आज भी जीवंत है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से बना प्रसाद अर्पित किया गया, जो राज्य के लिए गर्व का विषय है। सीएम साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक दो वर्षों में 40 हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या दर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत 19 चिन्हित तीर्थस्थलों की 5 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने यात्रा की है।



