फारेस्ट रेस्टहाउस में डांस : डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर सस्पेंड, रेंजर को नोटिस… वीडियो वायरल होने के बाद छोटे कर्मियों पर एक्शन
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में फारेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस मामले में डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वनपाल शैलेश लकड़ा को सस्पेंड कर दिया गया है। रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति को इसी मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीएफओ ने अश्लील डांस वाले वीडियो में नज़र आ रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए सूरजपुर एसपी को पत्र भी लिखा है।
गरियाबंद अश्लील डांस के बाद सूरजपुर के फारेस्ट रेस्ट हाउस में इसी तरह के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे पूरे वन विभाग में खलबली मच गई थी। वीडियो में वाटरफॉल स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस के भीतर बार बालाओं के अश्लील डांस और शराब पार्टी का दृश्य दिखाई दे रहा है। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया गया है। इस वायरल वीडियो से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दूरस्थ इलाकों के फारेस्ट रेस्ट हाउस अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार खुलेआम शराब के जाम छलकाने और डांस का सीधे वीडियो ही आ गया। इसलिए मामले को और भी गंभीरता से लिया गया है।



