सरकारी खबरें ऐसी हों कि आम लोग भी चाव से पढ़ें… एआई टूल्स से भी न्यूज़ मटेरियल बन सकता है प्रभावी… जनसंपर्क की चुनौतियों पर कार्यशाला

राजधानी रायपुर में जनसंपर्क अफसरों की जनसंपर्क राज्य स्तरीय कौशल संवर्धन कार्यशाला पहले दिन इस बात पर फोकस रही कि सरकारी ख़बरें किस तरह आकर्षक और पठनीय हो सकती हैं, ताकि उनमें आम लोगों की दिलचस्पी पैदा हो जाए। इन ख़बरों को और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर बात हुई और बताया गया कि तकनीक से कम एफर्ट में ज़्यादा काम हो सकता है। सीएम के संयुक्त सचिव एवं जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंपर्क अधिकारी एक्सक्लूजिव स्टोरी तैयार करें। इसके व्यापक प्रचार के लिए मीडिया के सभी माध्यमों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की स्टोरी नेशनल और स्टेट लेवल पर प्रकाशित होगी, उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।
आयुक्त डॉ. मित्तल नवा रायपुर स्थित संवाद के ऑडिटोरियम में जनसम्पर्क की नई चुनौतियां विषय पर जनसम्पर्क अधिकारियों की व्यावसायिक दक्षताओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में उक्त बाते कहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनसंपर्क में सूचना एवं जनसंपर्क के माध्यम बदल रहे हैं।नई तकनीक आ रही हैं। जनसंपर्कअफ़सरइन तकनीकों का उपयोग कर अपने कार्य को प्रमाणिक, बेहतर और समय सीमा में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया का बखूबी उपयोग करना है, ताकि शासन की फैसलों को जनता तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए अधिकारियों को नए टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना होगा। उन्होंने इस मौके पर पत्रकारिता स्कूल-कॉलेजों के बच्चों को भी जनसंपर्क विभाग में इंटर्नशिप का अवसर देने पर बल दिया।
उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ अधिकारियों में अपर संचालक जवाहरलाल दरियो, संजीव तिवारी, उमेश मिश्र और आलोक देव ने स्पष्ट, सरल और समयबद्ध संवाद की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनसंपर्क के लिए प्रभावी संवाद बड़ी आवश्यकता है। प्रतिभागियों को दो दिनों तक चलने वाले सत्रों की रूपरेखा और अपेक्षाओं से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य समाचार लेखन, टेलीविजन सहभागिता और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग के माध्यम से जनसंपर्क को अधिक सशक्त, आधुनिक, संवेदनशील और उन्मुखी बनाना है। कार्यशाला में राज्यभर से आए जनसंपर्क अधिकारियों ने हिस्सा लिया।



