आज की खबर

नशा बेचने वाले गैंग ने मोहल्ले की बिजली बंद की… अंधेरे में दूसरे गैंग के लड़कों को मारे चाकू, एक मृत… अब तक चार गिरफ्तार

(सीसीटीवी फुटेज : वारदात करके भागते आरोपी)

राजधानी रायपुर में संभवतः पहली बार नशा बेचने वाले दो गिरोहों के बीच ऐसा गैंगवार हुआ कि हमला करने के लिए गैंगबाजों ने पूरे मोहल्ले की लाइट ऑफ कर दी। रविवार को आधी रात अंधेरा करके हुए गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई और उसी का साथी गंभीर है। हालांकि तेलीबांधा पुलिस इस जानलेवा गैंगवार की सूचना पर रात में ही सक्रिय हो गई। अब तक एक गैंग के चार गुर्गों लोकेश विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, अनुज यादव और रजत दोड़िया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के हमले में आदित्य कुर्रे की मौत हो गई है, जबकि अभय सारथी की हालत गंभीर बताई गई है।

गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। इस फुटेज में आधा दर्जन से अधिक आरोपी दोनों युवकों को दौड़ा दौड़ाकर चाकू मारते नजर आ रहे हैं। इस वारदात के बाद रहवासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी आदित्य और अभय के साथ इलाके में गांजा बेचने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। गैंगवार इसीलिए हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के पहले पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी थी और उसके बाद पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button