आज की खबर

बालोद जंबूरी के समापन पर पहुंचे सीएम साय… आयोजन को बताया युवा शक्ति का नया केंद्र… सांसद बृजमोहन के विरोध पर बड़ा राजनैतिक संदेश

छत्तीसगढ़ के बालोद में हुई नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में आज सोमवार को सीएम साय ने समापन समारोह में शिरकत की और पूरे दो घंटे वहीं रहे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने चेयरमैन होने के नाते जंबूरी को स्थगित करने का निर्देश दिया था और खर्च में गड़बड़ी का मामला उठाया था, लेकिन उन्ही की पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को कामयाब बनाने में पूरी ताकत लगा दी। जब पूरा भाजपा संगठन बृजमोहन के विरोध के कारण जंबूरी पर चुप्पी साधे हुआ था, तब सीएम ही इस मामले में मुखर रहे। रविवार को पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और आज सोमवार को खुद सीएम विष्णुदेव साय ने जंबूरी में हिस्सा लेकर साफ़ राजनैतिक संदेश दे दिया है। राजनीति में दिलचस्पी लेने तथा पोलिटिकल पार्टीज़ के लोग इस संदेश की अपनी तरह से समीक्षा कर रहे हैं और यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले से हवा का रुख़ समझा जा सकता है।

बहरहाल, सीएम साय आज बालोद में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए। यह कार्यक्रम बालोद के दुधली में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित किया गया है।जंबूरी के चौथे दिन आज मुख्यमंत्री युवाओं के साथ ‘युवा संवाद’ और ‘करियर काउंसलिंग’ कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री गुंडरदेही भी गए, जहाँ उन्होंने ब्रिज, कॉलेज और शॉपिंग काम्प्लेक्स जैसे कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।
इससे पहले, जंबूरी के आयोजन को सफल बताया और कहा कि इससे बालोद भारत की युवा शक्ति का नया केंद्र बनकर उभरा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button