आज की खबर

गरियाबंद अश्लील डांस : नोट उड़ाने वाले एसडीएम मरकाम हटाए गए, नोटिस भी… इसी मामले में दो पुलिसवाले भी सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में अश्लील नृत्य और नोट उड़ाने के मामले में मैनपुर के एसडीएम तुलसीदास मरकाम को हटाकर मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। कलेक्टर बीएस उईके ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पेश करने का नोटिस भी जारी किया गया है। इसी तरह, एसपी वेदव्रत सिरमौर ने कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा चार मुख्य आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक टीम गठित की है। जिसमें तहसीलदार अमलीपदर और देवभोग थाना प्रभारी शामिल हैं। टीम को शीघ्र रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल मैनपुर एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार देवभोग एसडीएम राम सिंह सोरी को सौंपा गया है। इधर, एफआईआर के अलावा पुलिस ने कहा है कि जांच में यदि और लोग शामिल पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

यह पूरा मामला अमलीपदर इलाके के उरमाल गांव में 5 से 10 दिसंबर तक चले कार्यक्रम से जुड़ा है, जिसकी अनुमति एसडीएम ने खुद दी थी। लेकिन 9 जनवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में मर्यादा की सारी हदें पार हो गईं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button