आज की खबर

कांग्रेस ने विकास को 6 साल के लिए निकाला… सीनियर नेताओं के नार्को टेस्ट की मांग कर दी थी… आदेश यहां देखिए

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी को छह साल के लिए निकाल दिया है। कार्रवाई इसलिए की गई कि कांग्रेस प्रवक्ता रहते हुए विकास ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कवासी लखमा के नार्को टेस्ट की माँग करते हुए झीरम घाटी जांच आयोग को आवेदन दिया था और इस बारे में मीडिया को बयान भी दिया था। कांग्रेस ने इसे घोर अनुशासनहीनता करार देते हुए आज विकास को पार्टी से निकालने का आदेश जारी कर दिया। प्रदेश संगठन महामंत्री मलकीत गैंदु के दस्तख़त से जारी आदेश में कहा गया कि विकास की यह मांग अनुशासनहीनता के दायरे में है और पीसीसी को दिया गया जवाब भी संतोषजनक नहीं है।

Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button