विराट कोहली की RCB रायपुर को बना सकती है होमग्राउंड… चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे के कारण हमारे शहर या इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया टीम ने
विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आने वाले आईपीएल 2026 में चिन्नास्वामी स्टेडियम को होमग्राउंड नहीं बनाने का फैसला किया है। पिछले साल स्टेडियम में हुई भगदड़ और मौतों की वजह से आरसीबी बेंगलुरु को होमग्राउंड बनाने से पीछे हट रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट और आरसीबी ने होमग्राउंड के लिए रायपुर और इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें रायपुर को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां टीम अपने अधिकांश घरेलू मुकाबले खेल सकती है। एक राय यह भी है कि कुछ मैच इंदौर में भी खेले जा सकते हैं। इसके लिए आरसीबी आईपीएल 2026 में दो होम वेन्यू मॉडल भी अपना सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई थीं। आरसीबी प्रबंधन और टीम के सीनियर खिलाड़ी इस घटना से मानसिक रूप से प्रभावित हैं। वे दोबारा उसी मैदान पर खेलने को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। इसलिए आरसीबी ने आईपीएल 2026 के लिए रायपुर और इंदौर को नए होम वेन्यू के रूप में शॉर्टलिस्ट किया है। इस बारे में अभी विराट कोहली की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ियों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है।



