आज की खबर

काम की खबर : रायपुर में अब संडे को भी पोस्ट ऑफिस में आधार अपडेट… रात 10 बजे तक स्पीड पोस्ट भी खुला रहेगा

राजधानी रायपुर के प्रधान डाकघर मुख्यालय ने डाक एवं आधार सेवाओं का समय बढ़ा दिया है। अधिकृत जानकारी के अनुसार सिर्फ छत्तीसगढ़ के इस पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट अब रात 10 बजे तक किए जा सकेंगे। इसी तरह, रविवार को भी आधार अपडेट की सुविधा कल, 11 जनवरी से शुरू हो जाएगी।

रायपुर हेड पोस्ट ऑफिस के प्रवर अधीक्षक हरिश कुमार महावर ने बताया कि रायपुर प्रधान डाकघर (जनरल पोस्ट ऑफिस) में स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा अब रात्रिकालीन 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस निर्णय से उन नागरिकों को विशेष लाभ मिलेगा जो कार्यालयीन समय के कारण डाक सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते थे।

इसी तरह, आधार अपडेटेशन की सुविधा को अधिक सुलभ बनाने के लिए अब यह सेवा कार्यालयीन दिवसों के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को भी रायपुर जनरल पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराई जाएगी। इससे आधार से संबंधित संशोधन एवं अद्यतन कार्यों के लिए नागरिकों को अतिरिक्त समय और सुविधा प्राप्त होगी।
डाक विभाग द्वारा लागू की गई इन नई व्यवस्थाओं से डाक तथा आधार संबंधी सेवाएं अधिक नागरिक-केंद्रित, सरल बनेंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button