आज की खबर

जशपुर आरटीओ के घर से 4 किलो सोने के बिस्किट और कैश मिलाकर साढ़े 5 करोड़ रु की चोरी… आरटीओ की भतीजी समेत 5 अरेस्ट… एसएसपी शशिमोहन ने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आरटीओ (जिला परिवहन अधिकारी) विजय निकुंज के घर से 4 किलो सोना और कैश समेत करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए की चोरी हो गई। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू की और खुलासा किया कि सोने के बिस्किट और कैश आरटीओ की भतीजे और दोस्तों ने मिलकर चुराए थे। सोने के बिस्किट ओडिशा में बेचे गए और चोरी के पैसे से ही हैरियर एसयूबी भी खरीदी गई। एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरटीओ की भतीजी समेत पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरटीओ के यहाँ इतना गोल्ड और कैश रायपुर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार इस चोरी की मास्टरमाइंड आरटीओ अधिकारी की अपनी भतीजी (21 वर्षीय युवती) ही निकली। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले की रिपोर्ट आरटीओ की पत्नी ने करवाई थी। पकड़ी गई युवती ने पूछताछ में बताया कि वह एक महंगा iPhone खरीदना चाहती थी, जिसके लिए उसने अप्रैल 2025 से ही धीरे-धीरे पैसे और सोना निकालना शुरू किया था। बाद में उसने एक साथ पूरा सूटकेस ही गायब कर दिया।युवती ने घर से लगभग 4 किलो सोना और लाखों रुपये की नकदी (कुल मूल्य लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है) चुराई थी।
जशपुर पुलिस ने इस मामले में भतीजी समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से फिलहाल  ग्राम सोना, एक हैरियर लग्जरी कार (जो चोरी के पैसों से खरीदी गई थी), आईफोन और नकदी बरामद की है।  आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चुराए गए सोने के बिस्कुट ओडिशा में बेच दिए थे। और उन पैसों से कार खरीदने के साथ-साथ महीनों से महंगी पार्टियां और मौज-मस्ती चल रही थी। पुलिस इस मामले में और भी इन्वेस्टिगेशन कर रही है। 
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button