आज की खबर

राजधानी में ऑनलाइन सटोरियों से आधा करोड़ रु कैश पकड़ा गया… ऑनलाइन सट्टा एप की आईडी बेचने-खिलाने का गोरखधंधा फूटा

रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को ऑनलाइन सट्टे पर बड़ा प्रहार करते हुए कार्रवाई करते हुए सिंधु भवन की पार्किंग में एक कार को घेरकर सट्टा खिलाने वाले चार युवकों को दबोचा तो उनके पास 50 लाख 35 हज़ार रुपए (आधा करोड़ से ज़्यादा) कैश मिल गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग बैटिंग साईट्स में सट्टा खेलने के लिए आईडी बेचने का काम कर रहा था। एसएसपी डॉ लालउमेद सिंह ने बताया कि आरोपियों से बैंक खातों में करोड़ो रूपए हैं, जिन्हें होल्ड करवा दिया गया है। गिरफ्तार युवकों के नाम रितेश गोविंदानी ओम श्री अपार्टमेंट शंकर नगर, मोहम्मद अख्तर गली नंबर 2 मौदहापारा एल, विक्रम राजकोरी सुंदर नगर और  सागर पिंजानी अश्वनी नगर एकता कैम्पस बताए गए हैं।

 

एसएसपी डॉ लालउमेद ने बताया कि पक्की सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाने की टीम ने पाठक हॉस्पिटल रोड स्थित सिंधु भवन पार्किंग के पास एक कार को घेरा। पुलिस ने इस कार में बैठे चार लोगों को उतारा और मोबाइल-लैपटॉप चेक किए, तब खुलासा हुआ कि चारों ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। आरोपी जिन चार साइट्स पर सट्टा खिला रहे थे एम, वह इस प्रकार हैं:-

1. Allpanelexch.com

2. Power7777.com

3.  Powerexch.com

4. Classicexch99.com

आरोपी इन बैटिंग साइट्स के मास्टर आई.डी./आई.डी. से ऑनलाईन सट्टा (बैटिंग) खिलवा रहे थे। एसएसपी के अनुसार चारों आरोपियों सेजब्त मोबाईल फोन चेक करने पर पाया गया कि रितेश गोविंदानी एवं सागर पिंजानी ऑनलाईन सटोरियों को मास्टर आईडी कमीशन पर उपलब्ध कराते थे। आरोपी मोहम्मद अख्तर एवं विक्रम राजकोरी भी इसी में लगे थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके कब्जे से नगदी 50,35,000/- रूपये, 02 लैपटाप, 10 मोबाईल फोन एवं हुंडई टक्सन कार नंबर सीजी 04 एन क्यू 7745 जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ जुआएक्ट 2022 की धारा 7, 112(2) बी.एन.एस. तथा 66(सी) आई.टी.एक्ट का केस बनाया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button