अतुलेश समेत 8 पुलिस अफसरों के कंधे पर एसएसपी डॉ लालउमेद ने लगाए दो स्टार… एएसआई से सब इंस्पेक्टर बने ये अफसर, पोस्टिंग कुछ दिन में

रायपुर में काम कर रहे 8 एएसआई के कंधे पर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बुधवार की शाम एक समारोह में दो स्टार लगाकर प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की। एएसआई से सब इंस्पेक्टर प्रमोट हुए इन अफसरों में अतुलेश राय, झाम सिंह राजपूत, देव कुमार वर्मा, दीपक कुमार साहू, श्री हरीशचंद्र द्विवेदी, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, राधेश्याम सोनबेर (साहू) और चंद्रिका प्रसाद साहू शामिल हैं।
राजधानी रायपुर में सिविल लाइन स्थित सी/04 भवन के सभाकक्ष में इन अफसरों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की गई। एसएसपी डॉ. लाल उमेद ने इन अफसरों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी सब इंस्पेक्टरों को नवीन पद के साथ प्राप्त दायित्वों एवं कर्तव्यों का और अधिक निष्ठा, ईमानदारी एवं जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से निर्वहन करना चाहिए। बता दें कि प्रमोट किए गए अफसर अभी जहां हैं, वहीं पदस्थ रहेंगे। कुछ दिन में इनके पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे।



