आज की खबर

एसआईआर SIR में नाम ग़ायब… रायपुर उत्तर में 17416, ग्रामीण में 39835, पश्चिम में 46675 और दक्षिण में 12495 वोटर्स को नोटिस भेजना शुरू… 3 जनवरी से 161 अफसर जांचेंगे दस्तावेज

रायपुर शहर की चार सीटों को मिलाकर ज़िले की सात विधानसभा सीटों पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में नो-मैपिंग (केटेगरी-सी) वाले 1 लाख 33 हजार मतदाता आ गए हैं, यानी नाम मतदाता सूची से नाम कट चुका है। इनमें रायपुर ग्रामीण में 39,835 वोटर, रायपुर पश्चिम में 46,675, रायपुर उत्तर में 17,416 और रायपुर दक्षिण में 12,495 वोटर हैं। इसके अलावा ज़िले के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में 8,896, आरंग-52 में 3,531 एवं अभनपुर-53 विधानसभा क्षेत्र में 4,205 नो-मैपिंग मतदाता हैं। इन सभी को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार आज 30 दिसंबर तक 3,570 मतदाताओं को नोटिस तामील कराया जा चुका है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 03 जनवरी से जिले में 116 अफसर इन जारी नोटिसों पर सुनवाई की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। संबंधित मतदाताओं से निर्धारित तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सहयोग करने की अपील की गई है, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button