आज की खबर

रायपुर से बड़ा होगा नया रायपुर का केंद्री स्टेशन… इसमें 9 प्लेटफार्म और ट्रेनों को रखने के लिए 5 पिट लाइनें… अब वही होगा रायपुर के भविष्य का स्टेशन

(अभी बहुत छोटा है केंद्री-नया रायपुर स्टेशन)

केंद्र सरकार ने रायपुर समेत देश के जिन 48 स्टेशनों में सुविधाएं 2030 तक डबल करने की योजना घोषित की है, उसमे रायपुर के प्रोजेक्ट्स का ब्योरा आने लगा है। इस योजना के अनुरूप कोचिंग क्षमता वृद्धि एवं टर्मिनल विस्तार की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रायपुर को प्रमुख केंद्र के रूप में शामिल किया गया है। अहम जानकारी ये है कि रायपुर में नई सेवाओं की शुरुआत के लिए केंद्री (नया रायपुर) में एक वैकल्पिक कोचिंग टर्मिनल प्रस्तावित है।

मिली जानकारी के मुताबिक केंद्री कोचिंग टर्मिनल में 09 प्लेटफॉर्म होंगे। इनमें होम प्लेटफॉर्म व 4 आइलैंड प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इसके अलावा  05 पिट लाइनें और 05 स्टेबलिंग लाइनें दी जाएंगी। नया रायपुर के इस स्टेशन में 04 इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग लाइनें, 04 मेकेनिकल लाइनें और 03 शंटिंग नेक भी बनाए जाएंगे। इससे रायपुर की कोचिंग क्षमता तथा नई ट्रेन परिचालन संभावनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

जहां तक मौजूदा रायपुर स्टेशन का सवाल है, यहाँ से रोजाना 122 कोचिंग ट्रेनें संचालित होती हैं। इनमें (76 मेल/एक्सप्रेस तथा 46 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रायपुर स्टेशन में अभी 07 प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। इसके अलावा 14 ट्रेनों की शुरुआत दुर्ग से हो रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button