आज की खबर

बागेश्वर बाबा के प्रवचनस्थल से दुर्ग पुलिस ने दर्जनभर को दबोचा… सभी बाहरी, चेन स्नैचर-पॉकेटमार गैंग का शक… किसी के पास आधार या आईडी प्रूफ नहीं, अरेस्ट

छत्तीसगढ़ में बड़े आयोजनों और सभास्थलों को बाहरी ऑर्गेनाइज्ड गैंग्स ने किस तरह निशाना बना लिया है, दुर्ग पुलिस ने बागेश्वर बाबा के कथास्थल से दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार कर इस संगठित अपराध का पर्दाफाश किया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि चेन स्नेचिंग या इसी तरह के अपराधियों के पहुँचने की आशंका पर भिलाई सेक्टर-6 में कथा पंण्डाल के आसपास पुलिस की विशेष टीमों ने बारीकी से जांच कर महाराष्ट्र और राजस्थान के दर्जनभर लोगों को पकड़ा है, जिनके ऑर्गेनाइज्ड गिरोहों का हिस्सा होने की आशंका है। इनमे महिलाएँ भी शामिल हैं और किसी के पास आधार कार्ड या दूसरा आईडी प्रूफ नहीं मिला है। सभी के ख़िलाफ़ प्रिवेंटिव एक्शन लिया गया है।

दुर्ग पुलिस ने पकड़े गए 9 लोगों के नाम भी जारी कर दिए हैं। इनके नाम कमसा मारमुत्तु नायडू, काजल नायडू, पूजा रजनी नायडू, निवासी नवापुर वाकीपाड जिला नन्दूरबार महाराष्ट्र तथा सुमन इकरन, अनीता जाटव, मोनी जाटव, गुड्डी जाटव और गौरी जाटव निवासी भरतपुर राजस्थान और पलवल हरियाणा बताए गए हैं। अफसरों ने बताया कि पं धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में चोरी, लुट, चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं की आशंका पर प्रवचन पंडाल के अंदर एवं आसपास पुलिस ने गहन चेकिंग की। इस दौरान बिना पास एवं बिना आईडी प्रुफ के घूम रहे अन्य राज्यों के महिला-पुरुषों को बाहर निकालकर पूछताछ की गई। इनके पास आधार कार्ड तक नहीं मिला। सभी को थाने लाकर कोर्ट में पेश कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button