आज की खबर

सुकमा डीएसपी पर दंतेवाड़ा में चाकू से जानलेवा हमला… दुर्ग के युवक ने 80 किमी पीछा कर मारा चाकू… हमलावर था युवती के साथ, वजह अभी पता नहीं

सुकमा में एसडीओपी के तौर पर पदस्थ डीएसपी तोमेश वर्मा पर दुर्ग से गए एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। दुर्ग से गए रविशंकर साहू नाम के युवक ने डीएसपी वर्मा का सुकमा से दंतेवाड़ा तक करीब 80 किमी पीछा किया। दंतेवाड़ा में हमलावर ने tvs शो रूम के पास डीएसपी वर्मा को घेरा और ताबड़तोड़ चाकू चलाए। गला रेतने की कोशिश की बात भी आ रही है। घायल डीएसपी को दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज चल रहा है। आरोपी को दंतेवाड़ा पुलिस ने दबोच लिया है। उसके साथ दुर्ग की एक युवती भी है। पता चला है कि डीएसपी वर्मा की दुर्ग पोस्टिंग के दौरान का विवाद हो सकता है। वारदात की पक्की वजह अभी पता नहीं है। घायल डीएसपी वर्मा को चाकू से गंभीर चोटें हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button