बंगाल के एसआईआर (SIR) में 58 लाख से ज़्यादा नाम कटे… इनमें से 24 लाख मृत वोटर… चुनाव आयोग से ड्राफ्ट लिस्ट जारी
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग की ओर से कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जारी पहली ड्राफ्ट मतदाता सूची से 58 लाख 20 हजार 898 नाम हटाए जा रहे हैं। ये सारे नाम हटाने के लिए चिन्हित कर लिए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 24 लाख 16 हजार नाम मृत मतदाताओं के हैं। वहीं 19 लाख 88 हजार लोग स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। 12 लाख 20 हजार मतदाता मिल नहीं रहे यानी लापता हैं। 1 लाख 38 हजार डुप्लीकेट और 57 हजार नाम अन्य कारणों से कटे हैं। कोलकाता के चौरंगी में 74 हजार और पोर्ट क्षेत्र में 63 हजार नाम हटे हैं। हालांकि भाजपा विधायकों वाले आसनसोल और सिलीगुड़ी में भी हजारों नाम काटे गए हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
आयोग ने मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रखने का आश्वासन दिया है। अफसरों ने कहा कि अगर आपका नाम इस ड्राफ्ट लिस्ट से गायब हो गया है, तो परेशान न हों, क्योंकि 15 जनवरी 2026 तक फॉर्म-6 भरकर नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं। फॉर्म चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in या voters.eci.gov.in से डाउनलोड करें, या अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से लें। फॉर्म में नाम, पता, उम्र और मोबाइल नंबर सही भरें। साथ में आधार, पता प्रमाण जैसे बिजली बिल और उम्र प्रमाण जैसे जन्म प्रमाणपत्र की कॉपी लगाएं। फॉर्म BLO को दें या ऑनलाइन जमा करें। BLO घर आकर जांच करेगा और जरूरत पड़ी तो सुनवाई होगी। नाम ऑनलाइन EPIC नंबर डालकर चेक करें।



