विधानसभा में भूपेश बघेल का वार… धान खरीदी सिस्टम को कमजोर किया जा रहा
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन धान खरीदी में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के धारदार हमले से माहौल और गरमा गया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव रखा और भूपेश बघेल ने आरोप लगाया को लेकर सदन का माहौल गरमा गया। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि मौजूदा हालात से साफ लग रहा है कि सरकार की मंशा धान खरीदने की नहीं है। व्यवस्था जिस तरह से बिगाड़ी जा रही है, उससे संकेत मिलता है कि जानबूझकर सिस्टम को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे मुद्दे पर विधिवत चर्चा कराई जाती, तो सत्तापक्ष के सदस्यों को भी अपनी बात रखने और सरकार को जवाब देने का अवसर मिलता।
भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदी से जुड़े समितियों के प्रबंधक, कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों पर विचार करने के बजाय कार्रवाई की जा रही है और जेल भेजने की स्थिति बना रही है। पंजीयन प्रक्रिया में भी गंभीर खामियां सामने आई हैं। वन अधिकार पट्टा धारक कई किसानों का पंजीयन तक नहीं हो पाया।



