महान फुटबॉलर मेसी भारत में… कोलकाता में उनके इवेंट में हुआ बवाल… सीएम ममता को माफ़ी मांगनी पड़ी
इस समय के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी अपना भारत प्रवास शुरू करते हुए कोलकाता पहुंचे हैं। वहाँ मेसी ने प्रशंसकों द्वारा बनाई गई अपनी 75 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया। मेसी के प्रशंसकों में ऐसा जुनून है की उनके हर इवेंट में हज़ारों लोग पहुँच रहे हैं। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान बदइंतजामी और बवाल भी हुआ है। इससे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद दुखी और हैरान हैं। उन्होंने खुद स्टेडियम जाने का इरादा किया था, लेकिन हजारों फुटबॉल प्रेमियों के साथ पहुंचने से पहले ही हालात बिगड़ गए। ममता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेसी और सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगी है।
इस अव्यवस्था के चलते मेसी का कार्यक्रम जल्दी खत्म करना पड़ा। फैंस नाराज हो गए क्योंकि वे महंगी टिकटें खरीदकर आए थे, लेकिन स्टार खिलाड़ी को करीब से नहीं देख पाए। कई प्रशंसकों ने शिकायत की कि मेसी के आसपास सिर्फ चुनिंदा लोग थे, जबकि आम दर्शकों को दूर रखा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक फैन ने कहा कि 12 हजार रुपये की टिकट के बावजूद चेहरा तक नहीं दिखा, जबकि दूसरे ने बताया कि मेसी मुश्किल से 10-20 मिनट रुके और कोई खास गतिविधि नहीं की। नाराजगी इतनी बढ़ी कि कुछ लोगों ने बोतलें और कुर्सियां फेंकी, जिससे माहौल बेकाबू हो गया। आयोजकों ने शाहरुख खान के आने का भी जिक्र किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ।
इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बदइंतजामी के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आशीष कुमार राय की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करने की घोषणा की। इस समिति में गृह विभाग के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव शामिल होंगे, जो घटना की गहराई से जांच करेंगे, जिम्मेदारों को चिह्नित करेंगे और रोकथाम के उपाय सुझाएंगे।



