आज की खबर

कबाड़ी के यार्ड में 5 लाख से ढाई करोड़ रु बनाने के लिए रातभर तंत्र-मंत्र… सुबह कबाड़ी समेत तीन की लाश मिली… जेब में थे नींबू, अब तक 6 अरेस्ट, तांत्रिक फरार

छत्तीसगढ़ में तंत्र मंत्र के ज़रिए गड़ा हुआ धन, सोने के सिक्कों से भरा हंडा या कुछ घंटों में पैसे बढ़ाने का अंधविश्वास हर दूसरे-तीसरे महीने में किसी न किसी की जान जाने की खबर आती रहती है। इस बार कोरबा में 5 लाख रुपए को रातभर तंत्र मंत्र करके इसे 2.5 करोड़ रुपए में बदलने की लालच में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या करने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। कोरबा के कबाड़ी अशरफ मेमन के यार्ड में तंत्र मंत्र के दौरान मेमन, डेयरी व्यवसायी सुरेश साहू और नीतीश कुमार की सुबह लाश मिली थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में तीनो की गला घोटकर हत्या का खुलासा हुआ और करीब दो दिन की जांच में पुलिस ने तंत्र मंत्र के ज़रिए पैसे बढ़ाने के इस खूनी खेल का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस को मौके से तंत्र मंत्र की सामग्री मिली है। तीनो शवों की जेब से नींबू भी मिले हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि आरोपी तांत्रिक ने पीड़ितों को 5 लाख रुपये 2.5 करोड़ रुपये में बदलने का लालच दिया था।

पुलिस ने बताया कि तांत्रिक ने  कथित तौर पर तीनों को एक बंद कमरे में बुलाया। उनके मुंह में नींबू रखा और जमीन पर रस्सी का घेरा बनाया। तांत्रिक क्रिया बुधवार रात करीब 11 बजे शुरू हुई। महज़ 24 साल का बैगा राजेंद्र अपने 3-4 साथियों के साथ बिलासपुर से धूपबत्ती, नींबू, मंत्रों की किताबें, रस्सियां, चाकू, पत्ते और नकदी लेकर अशरफ़ के यार्ड पहुँचा। मंत्रोच्चारण और धूप जलाने के बाद तीनों को कमरे में 30  मिनट से 1 घंटे तक बंद रखा गया।  दावा किया गया कि इस दौरान पैसा जादुई रूप से बढ़ेगा। लेकिन जब दरवाजे खोले गए, तो तीनों व्यक्ति अंदर मृत पड़े मिले, तीनों के चेहरे और गले में खरोंच के निशान थे। एक के मुँह में भी नींबू था। पुलिस के अनुसार बंद कमरे में तंत्र मंत्र करीब दो घंटे तक चला। पुलिस के मुताबिक इसी दौरान हत्या बंद कमरों के भीतर ही की गई। 

पुलिस के अनुसार, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार तीनों की मौत रस्सी से गला घोंटने के कारण हुई है। बिलासपुर से तांत्रिक राजेंद्र के साथ आए उसके साथी अश्विनी कुर्रे ने बताया कि 5 लाख रुपये तांत्रिक को तंत्र मंत्र के बाद देने थे। उसके बाद बढ़े हुए ढाई करोड़ रुपए को आपस में बांट लेने की प्लानिंग थी। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड एक और तांत्रिक आशीष दास है जो अभी फरार है।उस की तलाश की जा रही है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button