आज की खबर

रायपुर पुलिस को क्राइम मीटिंग में डीजीपी गौतम की हिदायत… महिला अपराधों में 60 दिन में बनाएं चालान… वीआईपी ड्यूटी के लिए तारीफ़ भी की

रायपुर पुलिस की क्राइम मीटिंग में डीजीपी अरुणदेव गौतम ने हिस्सा लिया और तमाम गैजेटेड अफसरों को मॉडर्न तथा विजिबल पुलिसिंग के मामले में ज़रूरी टिप्स भी दिए। डीजीपी गौतम ने पिछले एक माह के दौरान रायपुर में पीएम नरेंद्र मोदी समेत वीवीआईपी प्रवास के दौरान रायपुर पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ़ की। उन्होंने महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों पर तेज़ी से कार्रवाई तथा 60 दिन के भीतर चालान पेश करने की हिदायत थी। इस मीटिंग में आईजी अमरेश मिश्रा तथा एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह भी थे।

डीजीपी गौतम ने सिविल लाईन रायपुर स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में हुई मीटिंग में बेसिक पुलिसिंग तथा शाम के समय पुलिस की हर जगह उपस्थिति के निर्देश दिए। बैठक में अपराध का डायजेस्ट मंगाया गया और इस पर मंथन हुआ। कम्यूनिटी पुलिसिंग के माध्यम से अपराधों पर अंकुश कैसे लगाया जाए, इस बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेकर त्वरित कार्यवाही तथा महिला संबंधी अपराधों में 60 दिवस के भीतर चालान पेश करने की हिदायत देते हुए डीजीपी गौतम ने ख़ास तौर पर कहा कि सायबर संबंधी मामलों में शिकार हुये पीड़ित की हर संभव मदद की जाए। डीजीपी गौतम ने यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाने, समंस-वारंट की अधिक से अधिक तामिली, रात्रि गश्त को और मुस्तैदी से करने तथा धोखाधड़ी के मामलों में विवेचना संबंधी दिशा निर्देश भी दिए। सीसीटीएन और नवीन ऐप व पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करने पर भी बात की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button