आज की खबर

इंडिगो देश में 5 दिन से रुला रहा है यात्रियों को… 2 हज़ार फ्लाइट कैंसिल, किराया कई गुना… अब होगी कार्रवाई, शाम 6 बजे बुलाया केंद्र सरकार ने

इंडिगो एयरलाइंस ने देश में पिछले पाँच दिन से हवाई यात्रियों पर जो ज़ुल्म किया है, वैसा दुनिया में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। कहने को इंडिगो देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी का दंभ भरती है, लेकिन सिर्फ पाँच दिन में इसका पूरा सिस्टम ही धराशायी हो चुका है। देशभर में इंडिगो की रोज़ाना औसतन 400 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। हर एयरपोर्ट पर सैकड़ों लोग फंसे हैं, रो रहे हैं, चीख रहे हैं। इंडिगो का पूरा मैनेजमेंट छिपा है, लोगों का गुस्सा झेलने के लिए छोटे कर्मचारियों को आगे कर दिया है। सबसे बड़ी हरकत ये है कि कैंसिल फ्लाइट्स के कारण कमाई न घटे, इसके लिए इंडिगो ने उन फ्लाइट्स में किराया कई गुना बढ़ा दिया है, जो चल रही हैं। संकट इतना अभूतपूर्व है कि केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करने जा रही है। बताते हैं कि पीएमओ के निर्देश पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज शाम 6 बजे इंडिगो के अधिकारियों को तलब कर लिया है। कहा जा रहा है कि सरकार इंडिगो पर कार्रवाई करने जा रही है। यही नहीं, किराए कि अधिकतम सीमा भी तय की जाने वाली है। पूरे देश की नज़र शाम 6 बजे होने वाली मीटिंग के नतीजों पर है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button