आराध्यों पर विवादित टिप्पणी : अमित बघेल रायपुर में गिरफ्तार… देवेंद्रनगर पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्रनगर पुलिस ने अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के आराध्य पर विवादित टिप्पणी के केस में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। बघेल के खिलाफ रायपुर समेत देशभर में 12 केस दर्ज हैं और सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत ख़ारिज हो चुकी है। रायपुर पुलिस ने बघेल पर 5 हज़ार रुपए का इनाम घोषित करते हुए भगोड़ा घोषित कर रखा था। चर्चा है कि पुलिस के भयंकर दबाव की वजह से अमित बघेल ने सुबह सरेंडर किया है। पुलिस ने अभी अभी बघेल का मुलाहिजा करवाया है और कोर्ट में पेश करने ले जा रही है। सभी जगह बघेल के समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा है।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पहले रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने की घटना हुई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए 20 अक्टूबर को अमित बघेल ने अग्रवाल समाज के आराध्य और सिंधी समाज के आराध्य के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इसके साथ ही स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति भी टिप्पणी की थी। उनके इस बयान को लेकर देशभर में विरोध शुरू हो गया. साथ ही उनके खिलाफ कई जगहों पर FIR दर्ज की गई और गिरफ्तारी की मांग की गई। इसी कड़ी में रायपुर में दर्ज केस में बघेल की गिरफ्तारी दिखाई गई है। सूत्रों के अनुसार अमित बघेल की ओर से पारिवारिक ग्राउंड पर आज रायपुर की अदालत में ज़मानत अर्ज़ी लगाई जाएगी। यह स्पष्ट नहीं है कि देशभर में दर्ज केसेज में बघेल की गिरफ्तारी का क्या स्टेटस होगा।



