आज की खबर
नई विधानसभा में पहला सेशन 14 दिसंबर से… कई विभागों ने रद्द की सैटरडे-संडे की छुट्टी… प्रश्नों के जवाब देने खुले रहेंगे कार्यालय

नया रायपुर के विधानसभा भवन में 14 से 17 दिसंबर तक होने वाले पहले शीतकालीन सत्र की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कई सरकारी विभागों में शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय सीमा में हर हाल में प्रस्तुत किए जाएं।
विभागों की ओर से इस आशय के आदेश भी जारी किए जा रहे हैं। अब तक जो जानकारी आई है, उसके अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार विधानसभा से संबंधित प्रश्नों के उत्तर समय पर तैयार करने के लिए कई कार्यालय शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे, ताकि सभी आवश्यक कार्य समय पर पूरे किये जा सके।



