आज की खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पहुंचे… गृहमंत्री शाह, सीएम साय और डॉ रमन ने किया स्वागत… दो दिन रायपुर में रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रही डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस के लिए शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे रायपुर पहुँच गए। माना एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए गृहमंत्री अमित शाह और स्पीकर डॉ रमन सिंह भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। पीएम मोदी 29 और 30 नवंबर को डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे दो दिन नया रायपुर में ही रहेंगे।



