मेडिकल कॉलेज रिश्वत कांड में ईडी की एंट्री… रायपुर का रावतपुरा कॉलेज भी फंसा है इस केस में… 10 राज्यों में 16 जगह छापे, इनमें 7 कॉलेज भी
सीबीआई ने दो माह पहले मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के लिए रिश्वत के जिस केस में जांच शुरू की है, अब उसमें ईडी की एंट्री भी हो गई है। इस मामले में नया रायपुर स्थित रावतपुरा मेडिकल कॉलेज का भी नाम है। ईडी ने गुरुवार को इसी मामले में मनीलॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर 10 राज्यों के करीब 16 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इनमे सात मेडिकल कॉलेज भी हैं।
ईडी की इस देशव्यापी कार्रवाई से मेडिकल-एजुकेशन सेक्टर में हड़कंप मच गया है। ईडी की टीम ने सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में दबिश दी। छापे उन स्थानों पर मारे गए, जहां मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन, दलालों, निरीक्षण से जुड़े डॉक्टरों और संबंधित संस्थाओं के दफ्तर शामिल बताए जाते हैं।
छापामारी सीबीआई की जून 2025 को दर्ज एफआईआर के आधार पर मारे गए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज और डायरेक्टर अतुल तिवारी के घर में छापा पड़ा है। अतुल तिवारी को सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था और फिलहाल वे जमानत पर हैं। इस केस में सीबीआई ने करीब तीन महीने पहले चार्जशीट भी रायपुर सीबीआई कोर्ट में पेश की थी। सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की थी उसमें करीब 34 लोगों के नाम एफआईआर में थे, लेकिन चार्जशीट में करीब 14 लोगों को ही आरोपी पाया गया।



