आज की खबर
DGP-IG conference : पीएम मोदी का रायपुर प्रवास टला, 29 नवंबर को आने की संभावना… आज आ जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए डोभाल
छत्तीसगढ़ में पहली बार नया रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को शामिल होने वाले थे, लेकिन उनका प्रवास एक दिन टल सकता है। खबर है कि पीएम मोदी 29 नवंबर को आएंगे। इधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आज, 27 नवंबर को रात में ही रायपुर आने की सूचना है और प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित है।पीएम मोदी के प्रवास के कारण पुलिस और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने सुरक्षा तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस हो रही है। पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला इसकी तैयारी में जुटा है। डीजीपी अरुणदेव गौतम और इंटेलिजेंस चीफ अमित कुमार प्रदेश के आला अफसरों के साथ इस संबंध में कई दौर की बैठक कर चुके हैं। कांफ्रेंस की सुरक्षा का दायित्व एडीजी दीपांशु काबरा को सौंपा गया है। हम पहले ही बता चुके हैं कि इस कांफ्रेंस में आने वाले अतिथियों को होटलों के बजाय सरकारी सर्किट हाउस और विश्राम भवनों में ठहराया जा रहा है। इसके लिए सभी सरकारी गेस्ट हाउस और होस्टल्स चकाचक किए गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली से वापस लौट चुके हैं। वे तथा सीएस विकास शील और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस की तैयारी में जुटे हैं।



