आज की खबर

CG PSC : 14 डिप्टी कलेक्टर, 28 डीएसपी, 51 नायब तहसीलदार समेत 238 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन… प्रीलिम्स-मेन्स तिथि, पदों का विवरण यहाँ देखें

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 238 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 14, डीएसपी के 28 तथा नायब तहसीलदार के 51 पद सहित कुल 17 विभागों के पद शामिल हैं।

पीएससी से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रीलिम्स यानी प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी को होगी। मुख्य परीक्षा की संभावित तिथियां 16 से 19 मई 2026 निर्धारित की गई हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी।  जो 30 दिसंबर रात 11:59 बजे तक चलेगी। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। जबकि अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा कर लें ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

post
डिप्टी कलेक्टर 14
पुलिस उपाधीक्षक 28
राज्य कर सहायक आयुक्त 10
जिला आबकारी अधिकारी 2
श्रम अधिकारी 2
जिला रजिस्ट्रार 3
रोजगार अधिकारी 3
सहायक निदेशक / महिला एवं बाल विकास अधिकारी 4
मुख्य नपा अधिकारी ग्रेड बी 18
मुख्य नपा अधिकारी ग्रेड सी 29
बाल विकास परियोजना अधिकारी 5
अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी 15
नायब तहसीलदार 51
वाणिज्यिक कर निरीक्षक 16
आबकारी उप-निरीक्षक 11
उप-पंजीयक 12
सहायक जेलर 6
कुल 238
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button