आज की खबर

हिडमा के मारे जाने का असर… बीजापुर में 41 माओवादियों का सरेंडर… इनमे अधिकांश हार्डकोर, सवा करोड़ के इनामी

बस्तर में पिछले 6 माह में अधिकांश बड़े नक्सलियों के सरेंडर या एनकाउंटर तथा हाल में दुर्दांत नक्सली माडवी हिडमा के मारे जाने के बाद नक्सलियों के हथियार डालने का सिलसिला तेज हो गया है। बुधवार को दक्षिण बस्तर के 41 ऐसे माओवादियों ने सरेंडर किया, जिनपर लगभग सवा करोड़ रुपए का इनाम घोषित है। इसमें साउथ सब जोनल ब्यूरो के 39 माओवादी हैं, जिनमे तेलंगाना स्टेट कमेटी, धमतरी- गरियाबंद और नुआपड़ा डिवीजन के नक्सली शामिल हैं।

अफसरों ने बताया कि सरेंडर 41 नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन न.01 एवं अलग- अलग कंपनी के 05 सदस्य, एसीएम -03, प्लाटून एवं एरिया कमेटी पार्टी सदस्य- 11, पीएलजीए सदस्य -02, मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर- 04, मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर – 01, मिलिशिया प्लाटून सदस्य-06 अलग अलग आरपीसी के जनताना सरकार अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य, DAKMS, KAMS अध्यक्ष/सदस्य -09 सदस्य शामिल हैं। बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने माओवादियों से अपील की कि “छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति माओवादियों को आकर्षित कर रही है । आत्मसमर्पण करने वालों के परिजन भी चाहते हैं कि वे सामान्य जीवन जियें और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button