दिल्ली में हिडमा के समर्थन में नारेबाजी करने वाले 6 गिरफ्तार… कोर्ट ने 5 को जेल, एक को सेफ हाउस भेजा… प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में हुई थी नारेबाजी
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रविवार को प्रदूषण के ख़िलाफ़ युवाओं के प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों ने मारे गए दुर्दांत नक्सली हिडमा के समर्थन में नारे लगाए थे, दिल्ली पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की है। हिडमा और नक्सलियों के समर्थन में नारेबाजी करने के मामले में जिन युवाओं को गिरफ्तार किया गया है, उनमे से 6 आरोपियों को आज सोमवार को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अदालत को घटना से जुड़ा वीडियो भी दिखाया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पांच आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। एक नाबालिग को सेफ हाउस भेजा गया है।
रविवार को बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शनकारी कर्तव्य पथ पर वायु प्रदूषण के खिलाफ जमा हुए थे। इनमें अधिकतर छात्र थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। दिल्ली पुलिस का दावा है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें निशाना बनाकर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। इसी बीच कुछ छात्रों के हाथों में माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के पोस्टर भी थे, और उसके समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। इसी आधार पर युवाओं की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि हिडमा हाल ही में मुठभेड़ में मारा गया था। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक कर्तव्य पथ थाने में और दूसरी पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज की गई है।



