आज की खबर

इंटेलिजेंस चीफ अमित कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की… डीजी कांफ्रेंस की सुरक्षा और समन्वय के दिए टिप्स… प्रदेश-पीएचक्यू के सारे आईजी-आला अफसर मौजूद

छत्तीसगढ़ के इंटेलिजेंस चीफ एडीजी अमित कुमार ने रविवार को राजधानी रायपुर में प्रदेशभर के आला पुलिस अफसरों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई और रायपुर में होने वाली डीजी कांफ्रेंस की सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर गहन मंथन किया है। कंट्रोल रूम में हुई इस बैठक में प्रदेश और पुलिस मुख्यालय के लगभग सभी आईजी तथा आला अफसर शामिल हुए। इंटेलिजेंस चीफ अमित कुमार ने डीजी कांफ्रेंस के दौरान वीवीआईपी के सुरक्षा इंतज़ामों पर विस्तार से बात की। उन्होंने 26 नवंबर से शुरू हो रही इस कांफ्रेंस में सुरक्षा के साथ साथ अच्छे व्यवहार के भी टिप्स दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अफसरों से व्यवस्था को बेहतर बनाने के सुझाव भी मांगे। इनमें से महत्वपूर्ण सुझाव अप्रीशीएट किए गए।

एडीजी अमित कुमार ने बेहतर इंतज़ाम के लिए डिस्कस किए गए हर पॉइंट पर पूर्ण रूप से अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी अकित गर्ग, आईजी ध्रुव गुप्ता, आइजी अमरेश मिश्रा, आईजी डॉ० संजीय शुक्ला, डीआईजी एम एल कोटवानी, एमआर अहिरे, शंकरलाल बघेल और रायपुर एसएसपी डॉ० उमेद सिंह सहित रायपुर के सभी आला पुलिस अफसर मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button