आज की खबर

छत्तीसगढ़ के 26 विभागों में आम लोगों के लिए 81 योजनाएं… सीएम ने सीधे पूछा कि लोगों को इनसे कितना लाभ… दिशा समिति में साय की सख़्त मॉनिटरिंग

छत्तीसगढ़ के 26 सरकारी विभाग आम लोगों के फायदे के लिए 81 योजनाएं चला रहे हैं। सैकड़ों करोड़ के बजट और बड़ी सुविधाओं वाली इन योजनाओं से वाकई में छत्तीसगढ़ के आम लोगों को फ़ायदा हो रहा है या नहीं, अब सीधे सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी सख्त मॉनिटरिंग की है। सीएम साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में राज्यस्तरीय दिशा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न विभागों की केंद्र एवं राज्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में अफसरों को साफ़ निर्देश दिए गए कि प्रदेश का कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, चीफ सेक्रेटरी विकास शील और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे।

सीएम साय ने कहा कि दिशा समिति की बैठकें अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। इन्हीं बैठकों के माध्यम से केंद्र पोषित योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाती है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक 6 माह में दिशा समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। उन्होंने बताया कि 26 विभागों के अंतर्गत कुल 81 योजनाएँ संचालित हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने सांसदों से आग्रह किया कि वे जिले स्तर पर आयोजित प्रत्येक तिमाही दिशा समिति की बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। सीएम ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रमुख योजनाओं—महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button