छत्तीसगढ़ एटीएस ने ISIS के नेटवर्क का किया भंडाफोड़… रायपुर और दुर्ग से UAPA में दो नाबालिग गिरफ्तार… विदेशी हैंडल के निर्देश पर बनाया व्हाट्सएप ग्रुप
छत्तीसगढ़ में मिडिल ईस्ट के आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े होने और कट्टरपंथी विचारधारा के आईएसआईएस से संबद्ध विदेशी हैंडल के निर्देश पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के का भंडाफोड़ करते हुए छत्तीसगढ़ एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ATS ने रायपुर और दुर्ग के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ UAPA की कार्रवाई की जा रही है। एटीएस की और से यह पहली कार्रवाई है। बताया गया है कि दोनों ISIS की कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित पाए गए। दोनों के मोबाइल फोन से कई डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनमें आपत्तिजनक सामग्री और संदिग्ध चैट शामिल हैं।
जांच में सामने आया है कि ISIS से जुड़े विदेशी हैंडल ने इन नाबालिगों को व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी दी थी। शुरुआती जांच के अनुसार, दोनों नाबालिग प्रदेश के 100 से अधिक लोगों को इस ग्रुप से जोड़ चुके थे। एटीएस अब ग्रुप में शामिल अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी कर रही है। मोबाइल और लैपटॉप से कई संवेदनशील तस्वीरें व दस्तावेज मिले हैं। एटीएस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त सामग्री की गहन डिजिटल जांच जारी है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इनका संपर्क किन-किन माध्यमों से स्थापित हुआ था।एटीएस के अनुसार, ISIS से जुड़े ऑनलाइन नेटवर्क ने धार्मिक शिक्षा देने के नाम पर दोनों किशोरों का ब्रेनवॉश किया था। सोशल मीडिया पर छद्म पहचान से सक्रिय कई अकाउंट की जांच के दौरान इनके आईपी एड्रेस का पता लगाया गया। उसी आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि नाबालिगों को पाकिस्तान से भेजी गई आपत्तिजनक सामग्री मिल रही थी। संगठन उन्हें फिदायीन हमलों के लिए तैयार करने का प्रयास कर रहा था। मोबाइल और लैपटॉप में मिली फाइलों में आतंकियों से जुड़े दस्तावेज, धार्मिक उन्माद फैलाने के निर्देश और संवेदनशील स्थानों के नक्शे शामिल हैं। एटीएस ने दोनों किशोरों के कब्जे से कई महत्वपूर्ण स्थलों के नक्शे जब्त किए हैं। यह जानकारी उनके लैपटॉप में सुरक्षित थी, जिसे संगठन ने नेटवर्क विस्तार के लिए उपयोग करने की योजना बनाई थी। उन्हें सोशल मीडिया पर छद्म नाम से अकाउंट बनाकर समान विचारधारा वाले लोगों को जोड़ने के निर्देश भी दिए गए थे।



