आज की खबर

राहुल गांधी का बड़ा आरोप… छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी से बनी सरकार… H-files का नया तीर

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सरकारें वोट चोरी से बनी हैं। राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि- मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) “वोट चोरी” को छिपाने और इसे संस्थागत बनाने का प्रयास है।

सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर वोट चोरी एक मुद्दा है तो अब इसे छुपाने और इस व्यवस्था को संस्थागत बनाने की बात हो रही है।राहुल जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए शनिवार को नर्मदापुरम के पचमढ़ी पहाड़ी शहर पहुंचे। सांसद राहुल ने दावा किया कि हमारे पास और सबूत हैं, जो हम धीरे-धीरे उपलब्ध कराएंगे। लेकिन मेरा मुद्दा वोट चोरी का है। अब एसआईआर का काम इसे छुपाना और व्यवस्था को संस्थागत बनाना है।”यह पूछे जाने पर कि क्या वह भविष्य में इस तरह के और विवरण प्रकट करेंगे, राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास “बहुत सारी अलग-अलग सूचनाएं, बहुत विस्तृत सूचनाएं” हैं, वे इसे जारी करेंगे।उन्होंने आरोप लगाया, “इसे देखने के बाद, आंकड़ों को देखने के बाद, मेरा मानना है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी यही हुआ और यह भाजपा और चुनाव आयोग की प्रणाली है।

बता दें कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 4 नवंबर को नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि उनका मानना है कि हरियाणा की तरह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी “वोट चोरी” हुई है।उन्होंने आरोप लगाया, ‘कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा पर एक प्रेजेंटेशन दिया था और मैंने स्पष्ट रूप से देखा कि वोट चोरी हो रही है…25 लाख वोट चोरी हो गए, 8 में से 1 वोट चोरी हो गया।’’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button