आज की खबर

बेमेतरा पुलिस पर 1 करोड़ 20 लाख के गहने चुराने का संगीन आरोप… परिवार के आरोप पर एसपी ने बिठाई जांच

बेमेतरा के चर्चित हिट एंड रन केस में आरोपी से संबंधित परिवार ने भीड़ के हमले के दौरान पुलिस पर घर से करीब एक किलो सोने के अलग-अलग प्रकार के 1.20 करोड़ रुपए के गहने चोरी करने का आरोप पुलिस पर लगा दिया है। परिवार की ओर से थाने में की गई शिकायत में कहा गया कि हिट एंड रन के बाद जब घर पर हमला किया, तब कथित पुलिसवालों ने यह चोरी की, बेमेतरा एसपी ने जांच शुरू करवाई है और जल्दी रिपोर्ट भी मांग ली है।
दरअसल बेमेतरा के चर्चित हिट एंड रन केस के बाद पीड़ित लोगों और समाज से जुड़ी भीड़ ने 26 अक्टूबर को बेमेतरा थाने में प्रदर्शन के बाद आरोपी के घर पर धावा बोला था। इसके एक हफ्ते बाद आरोपी के पिता सलूजा ने थाने में पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी मेहर सलूजा के पिता ने बेमेतरा सिटी कोतवाली में 26 अक्टूबर की रात सोने और चांदी के जेवर चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। इस शिकायत को लेकर इस दौरान करीब 4 घंटे तक पुलिस और सलूजा परिवार के बीच बहस चलती रही। इस दौरान सलूजा परिवार ने पुलिस और भीड़ के ऊपर चोरी का ठीकरा फोड़ा, वहीं पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोप लगाया गया है कि भीड़ के हमले और तोड़फोड़ के तीन-चार दिन बाद किसी ज़रूरत से अलमारी खोली गई तो 1 करोड़ 20 लाख रुपए के सोने के ज़ेवर ग़ायब हैं।

बलमीत सलूजा नें सौंपा आवेदन :बेमेतरा के बेसिक स्कूल खेल मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम चल रहा था. तभी रात करीब 8 बजे बलजीत सलूजा और परिवार के सदस्य एवं उनके समाज के लोग बड़ी तादात में बेमेतरा सीटी कोतवाली थाना पहुंचे. इस दौरान बलमीत ने घर में आई पुलिस और भीड़ पर जेवरात चोरी करने की बात करने लगे.इस दौरान सिख समाज के लोग भी थाने पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए SDOP कौशल्या साहू भी सीटी कोतवाली थाना पहुंची और सलूजा परिवार के सदस्यों से बातचीत की.4 घंटे तक चली बहस के बाद टीआई ने उक्त संबंध में आवेदन ले लिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button