आज की खबर

बिलासपुर रीजन के स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई पैसेंजर… 6 की मौत और 5 घायल… मुआवजे की घोषणा, रेलवे ने बिठाई जांच

बिलासपुर के पास लालखदान स्टेशन में मंगलवार शाम खड़ी मालगाड़ी से कोरबा पैसेंजर की भीषण टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर के कुछ डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में कुछ लोगों के और फंसे होने की बात आई है। मौके पर मौजूद राहत और बचाव दल ने बताया कि सभी को निकालने का काम चल रहा है। रेलवे ने रात करीब 8 बजे बुलेटिन जारी कर बताया कि हादसे में 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 5 यात्री घायल हुए हैं। जिनका समुचित उपचार नजदीकी अस्पतालों में कराया जा रहा है । रेलवे ने मृतकों (casualties) के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) से करवाने की घोषणा कर दी गई है।

रेलवे ने यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं, जो इस प्रकार हैं-:

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

चांपा – 8085956528

रायगढ़ – 9752485600

पेंड्रा रोड – 8294730162

कोरबा – 7869953330

उसलापुर – 7777857338

हादसा इतना भीषण था कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे के पीछे संभावित मानवीय त्रुटि या सिग्नल फेलियर के एंगल से भी जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button