आज की खबर
रायपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10 से 12 बजे तक रेगुलर फ्लाइट बंद रहेंगी… 2 से 6 नवंबर तक इन दो घंटों में विमान पहले उतरेंगे या बाद में आएंगे… जानिए वजह

राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट पर 2 से 5 नवंबर तक फ्लाइट ऑपरेशंस रोज़ाना दो घंटे बंद रहेंगे। इन पाँच दिनों में नियमित विमानों के लिए एयरपोर्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान चार रेगुलर फ्लाइट्स आती हैं। ये फ्लाइट्स या तो सुबह 10 बजे से पहले शेड्यूल किए जाएँगे, या फिर दोपहर 12 बजे के बाद।सूत्रों ने स्पष्ट किया कि इस दौरान कोई भी फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी।
रायपुर एयरपोर्ट से इन पाँच दिनों में सुबह 10 बजे से सूर्यकिरण एयरोबैटिक शो के लिए एयरफोर्स के 11 विमान एक साथ उड़ेंगे और दो घंटे बाद लैंड करेंगे। इन विमानों के साथ सेना के दो हेलीकॉप्टर भी होंगे। एयर शो नवा रायपुर में ही होगा, इसलिए रूटीन फ्लाइट्स इस दौरान इस हवाई क्षेत्र में नहीं लाई जाएंगी।